बिलासपुर:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के छात्रावास में एक विद्यार्थी ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी. रविवार दोपहर के समय यह घटना पेश आई है. सूचना मिलते (suicide in Bilaspur College hostel) ही सदर थाना की टीम के साथ डीएसपी सदर राजकुमार भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पंखे से लटके विद्यार्थी को नीचे उतारा गया. वहीं, अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय उनको स्थानीय होस्टल प्रबंधक द्वारा सूचना दी गई. होस्टल प्रबंधक को ही सुसाइड करने की पहली सूचना मिली थी. जिसके चलते तुरंत प्रभाव से पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि आज ही युवक अपने घर से बिलासपुर कॉलेज के होस्टल में आया था, क्योंकि कल यानी 7 फरवरी से कॉलेज खुल रहे थे. ऐसे में युवक अपने घर से होस्टल आ गया था. स्थानीय युवकों का कहना है कि जब वह होस्टल आया तो उसने किसी से भी बात नहीं की और सीधे अपने रूम में चला गया.
बिलासपुर कॉलेज के छात्रावास में युवक ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट बरामद कर जांच में जुटी पुलिस - suicide in Bilaspur College hostel
बिलासपुर कॉलेज के छात्रावास में एक छात्र ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. आज ही युवक अपने घर से बिलासपुर कॉलेज के होस्टल में आया था. युवक के (Student commits suicide in Bilaspur College hostel) पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन पुलिस ने उसके बारे में अभी खुलासा नहीं किया है. वहीं, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
मृतक युवक की पहचान चमन लाल, पुत्र रघुवीर निवासी स्वाहन उपमंडल स्वारघाट उम्र 20 साल के तौर पर हुई है. खबर लिखे जाने तक पुलिस सारे मामले की जांच कर रही थी और जानकारी प्राप्त हुई है कि युवक ने (suicide in Bilaspur College hostel) मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है, लेकिन अभी तक पुलिस इस सोसाइड नोट के बारे में नहीं बता रही है. उधर, बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. युवक से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर: स्कूल गई नाबालिग छात्रा हुई लापता, परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला