हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर कॉलेज में प्राध्यापक द्वारा अश्लील बातें करने का मामला, छात्रों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार - बिलासपुर कॉलेज न्यूज

बिलासपुर कॉलेज में प्राध्यापक द्वारा छात्रा के साथ मोबाइल पर की गई आपत्तिजनक बातों को लेकर बुधवार को कॉलेज परिसर में विद्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. इसी बीच छात्रों ने नारेबाजी की और कॉलेज प्रशासन से शिक्षक को पद से हटाने की मांग रखी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 13, 2019, 6:36 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर कॉलेज में प्राध्यापक द्वारा छात्रा के साथ मोबाइल पर की गई आपत्तिजनक बातों को लेकर बुधवार को कॉलेज परिसर में विद्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. कॉलेज विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार करके प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी की.

बता दें कि दो साल पहले भी आरोपी प्राध्यापक पर बिलासपुर कॉलेज की एक छात्रा के साथ ऐसी हरकत करने के आरोप लग चुके हैं, जिसके बाद प्राध्यापक ने खुद इस संदर्भ में माफी मांगी थी और प्राध्यापक का दूसरे जिला में तबादला किया गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा प्राध्यापक द्वारा दोबारा ये हरकत करने पर कॉलेज प्रशासन ने यौन शोषण कमेटी का गठन किया है, जो जांच करके जल्द ही मामले में निर्णय लेगी.

विद्यार्थियों का कहना है कि अगर दो दिन के भीतर उक्त प्राध्यापक को यहां पर हटाया नहीं गया तो, वो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. ऐसे में विद्यार्थियों ने रोष प्रकट किया और प्राध्यापक को उसके पद से हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details