बिलासपुर: बिलासपुर कॉलेज में प्राध्यापक द्वारा छात्रा के साथ मोबाइल पर की गई आपत्तिजनक बातों को लेकर बुधवार को कॉलेज परिसर में विद्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. कॉलेज विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार करके प्रधानाचार्य कक्ष के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी की.
बता दें कि दो साल पहले भी आरोपी प्राध्यापक पर बिलासपुर कॉलेज की एक छात्रा के साथ ऐसी हरकत करने के आरोप लग चुके हैं, जिसके बाद प्राध्यापक ने खुद इस संदर्भ में माफी मांगी थी और प्राध्यापक का दूसरे जिला में तबादला किया गया था.