बिलासपुर:बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में (Nalwari fair of Bilaspur) राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता भी शुरू हो गई है. कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू के पहलवान इन दिनों बिलासपुर पहुंचे हुए हैं. कुश्ती का शुभारंभ सदर विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा किया गया. बता दें कि नलवाड़ी मेले में कुश्तियों का आयोजन 20 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू स्टेडियम के कुश्ती अखाड़ा में किया जा रहा है.
विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को (wrestling started in Nalwari fair) आंमत्रित किया गया है. इनमें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपने-अपने दांव पेच दिखाएंगें. जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग की कुश्ती विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपए, द्वितीय को 75 हजार रुपए, तृतीय 31 हजार और चतुर्थ 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.