बिलासपुर: जिला बिलासपुर में आगामी 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी है.
उपायुक्त बिलासपुर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार जब तक कोविड-19 की स्थिति में सुधार नहीं होता है तब तक प्रदेश में मेले, त्योहार व खेल प्रतियोगिताएं स्थगित की गई है. उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी का लकी ड्रा जो कि नलवाड़ी मेले के शुभारंभ पर 17 मार्च के लिए निकाला था उसे भी स्थगित किया गया है.
उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस लकी ड्रा की आगामी तिथि की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी. नलवाड़ी मेले के लिए जिन भी व्यापारियों ने प्लॉट, झूला इत्यादि लिए थे वह भी यदि अपनी धनराशि को वापस लेना चाहे तो ले सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया है कि कोरोना वायरस से भयभीत ना हो और आम जनता को भी इससे भयभीत ना होने के लिए जागरूक करें. उपायुक्त ने कहा कि कोविड़-19 को महामारी के रूप में घोषित कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के तहत सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें:ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिले 2 एएसआई, एसपी ने किए सस्पेंड