बिलासपुर:जिला परिषद बिलासपुर के मीटिंग हॉल में शनिवार को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक (NPS Employees Federation in Bilaspur) का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने की. बैठक में प्रदेश भर से महासंघ से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आवाज बुलंद की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक जनवरी को पूरे प्रदेश में गेट मीटिंग का आयोजन (gate meeting of pensioners in himachal) किया जाएगा. जिसमें करीब एक लाख से अधिक कर्मचारी जुड़ेंगे.
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि बैठक में आगामी वर्ष में पुरानी पेंशन बहाली (New Pension Scheme in himachal) की मांग को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. हाल ही में धर्मशाला रैली के बाद सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. सभी सदस्य जोश में हैं और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के समक्ष आवाज उठाने के लिए सभी सदस्यों से सुझाव लिए जा रहे हैं.