हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, रविवार को होगा समापन

महाविद्यालय बिलासपुर में चल रही 29वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरे दिन में प्रवेश कर गईं. दूसरे दिन मैच में मंडी ने कुल्लू को एकतरफा मुकाबले में 19-3 अंकों के अंतर से हराया. एसोसिएशन के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को इस प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा, जिसमें वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे है.

State level handball competition second day in bilaspur
हैंडबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Mar 6, 2021, 6:55 PM IST

बिलासपुरःराजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में चल रही 29वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरे दिन में प्रवेश कर गईं. दूसरे दिन मैच में मंडी ने कुल्लू को एकतरफा मुकाबले में 19-3 अंकों के अंतर से हराया. मंडी की ओर से हर्षा, गुलशन व मिताली ने 5-5, जबकि कुल्लू की ओर से खिला ने तीन गोल किए.

वहीं, पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में सिरमौर ने सोलन को 7-4 से हराया. सिरमौर के जसविंद्र व सोलन के नितिन ने 3-3 गोल दागे. पुरुष वर्ग के दूसरे मुकाबले में कुल्लू ने हमीरपुर को 23-15 से हराया. कुल्लू के लिए अंशुल ने आठ तथा हमीरपुर के लिए अभिषेक ने पांच गोल किए.

वीडियो रिपोर्ट.

250 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर कॉलेज में चल रही प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 250 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में एक समय में दो मैच आयोजित किए जा रहे हैं. हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से कॉलेज खेल मैदान में दो ग्राउंड बनाए गए हैं, जिसमें एक समय में दो मैच आयोजित किए जा रहे हैं.

रविवार को प्रतियोगिता का होगा समापन

एसोसिएशन के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को इस प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा, जिसमें वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि पहुंच रहे है. प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की वरिष्ठ महिला एवं पुरुष टीमों का चयन इस सत्र की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य सहित अन्य कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने रोमानिया के खिलाड़ी को 3-2 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details