बिलासपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 42 वां प्रांत अधिवेशन बिलासपुर(ABVP session in Bilaspur) में होगा. जिसका आयोजन 10 से 12 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. इसका शुभारंभ पद्मश्री करतार सिंह सौंखले करेंगे. इस दौरान एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर विशिष्ट अतिथि के के तौर पर शामिल होंगे. अधिवेशन में प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के करीब 350 प्रतिनिधि भाग लेगें. शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (ABVP press conference in Bilaspur)के दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.
एबीवीपी का अधिवेशन बिलासपुर में, जानिए पद्मश्री करतार सिंह सौंखले कब करेंगे शुभारंभ - एबीवीपी का अधिवेशन बिलासपुर में
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 42 वां प्रांत अधिवेशन बिलासपुर(ABVP session in Bilaspur) में होगा.0 से 12 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. इसका शुभारंभ पद्मश्री करतार सिंह सौंखले करेंगे. यह जानकारीप्रेस कॉन्फ्रेंस (ABVP press conference in Bilaspur)के दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने यह जानकारी दी.
एबीवीपी का अधिवेशन बिलासपुर में
अधिवेशन में स्वाधीनता 75 वर्ष पर विशेष थीम होगी. साथ ही वर्ष भर में की गई संगठनात्मक, रचनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. आगामी वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य और वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य विषय को लेकर दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित होंगे.
ये भी पढ़ें:बीएमएस के साथ सीएम की बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर, जूनियर टी-मेट, पीस मील वर्कर की मांगों पर सरकार की सहमति