हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर पहुंचेगे प्रदेश भर के 200 नन्हें  वैज्ञानिक, विभिन्न प्रतियोगिताओं में लेंगे हिस्सा - हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर में 13 से 16 नवंबर तक राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम में 200 वैज्ञानिक भाग लेंगे.

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन

By

Published : Nov 5, 2019, 1:19 PM IST

बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर में 13 से 16 नवंबर तक राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में प्रदेश भर के स्कूलों के 700 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद करवा रहा है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में 300 के करीब अध्यापक और 200 वैज्ञानिक भाग लेंगे. खास बात यह है कि सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने वाले स्कूलों के 100 विद्यार्थियों के लिए बेंगलुरु की एक फाउंडेशन 10 व 11 नवंबर को एक विशेष ट्रेनिंग का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम में उपमंडल में हुई प्रतियोगिताओं में चुने हुए बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे साइंस क्विज कॉम्पिटिशन, मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड में भाग लेंगे.

वीडियो.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने बताया कि सम्मेलन के दौरान व्यवस्थाओं के लिए 13 कमेटियों का गठन किया गया है. इसके साथ ही बच्चों के रात को रूकने की व्यवस्था ब्बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दो सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details