बिलासपुर: वीरवार को जिला बिलासपुर में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्टेट काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस बैठक में प्रदेश भर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होती रही है, लेकिन, विशेष कारणों के चलते उन्हें उपाध्यक्ष होने के नाते इस बैठक में जाने का दायित्व दिया गया था.
बैठक में वर्ष 2018-19, 19-20 और 20-21 के दौरान की गई गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. साथ ही दो वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट को भी पारित किया गया. इसके अलावा चुनाव भी बैठक के दौरान करवाया गया. उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है जो कि शिक्षा का उद्देश्य होता है.