बिलासपुर:किसान आंदोलन के समर्थन में और पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की 12 दिन तक चलने वाली पदयात्रा शिमला से धर्मशाला जाते वक्त बुधवार को बिलासपुर पहुंची. इस दौरान राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि शिमला से 28 दिसंबर को पदयात्रा शुरू हुई है. इस यात्रा का आखिरी पड़ाव धर्मशाला में होगा.
विधायक रामलाल ठाकुर ने किया स्वागत
बिलासपुर में इस यात्रा का स्वागत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री रामलाल किया. उनके साथ पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संदीप संख्यान भी मौजूद रहे.
केंद्र सरकार पर वार
रामलाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायती राज संगठन द्वारा की जा रही पदयात्रा जागरूकता लाने के लिए की जा रही है. केंद्र के बंद कानों को खोलने के लिए यह यात्रा महत्वपूर्ण है. उन्होंने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की इस पहल का स्वागत किया और इसे पूरा समर्थन देने की घोषणा भी की.
शिमला के रिज मैदान से शुरू हुई थी पदयात्रा
अपने संबोधन में दीपक राठौर ने कहा कि इस पद यात्रा के दौरान पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान को लेकर अवगत करवा रहे हैं. वहीं, पंचायतों को किस तरह से सुदृढ़ किया जाए इसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से यह पदयात्रा शुरू हुई है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है. केंद्र सरकार ने कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कानून लाए हैं. जिसके खिलाफ देश भर में किसान विरोध कर रहे हैं.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
राठौर ने कहा कि 12 दिन तक चलने वाली इस पदयात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाएं तथा पत्रक बांटकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. यात्रा का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को मजबूत करना और किसानों व बागवानों के आंदोलन को समर्थन करना है.