बिलासपुरः अखिल भारतीय रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की राज्य कमेटी की बैठक रविवार को बिलासपुर में हुई. परिधि गृह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष लेखराम वर्मा ने की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि देश के विभिन्न ट्रेड यूनियनों और फेडरेशनों की संयुक्त कमेटी की ओर से किए गए 26 नबंवर की देशव्यापी हड़ताल में अखिल भारतीय रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की राज्य इकाई भी शामिल होगी.
बिलासपुर में अखिल भारतीय रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की बैठक हुई, केंद्र के फैसले पर जताया विरोध
अखिल भारतीय रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की राज्य कमेटी की बैठक राज्य अध्यक्ष लेखराम वर्मा की अध्यक्षता में परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित की गई. लेखराम वर्मा ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए हैं.
लेख राम वर्मा ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए हैं. पूरी कार्यकारिणी ट्रांसपोर्ट सेंटर, टैक्सी यूनियनों और बस ऑपरेटरों के आलावा सभी ट्रांसपोर्ट वर्कर्ज को जागरूक करने के लिए दौरा करेगी. उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट वर्कर्ज विरोधी एमवी. एक्ट 2020 को सरकार ने प्रारित करके लागू कर दिया है.
कारोबार छोटे कामगारों और कारोबारियों के हाथ से निकल कर बड़ी व विश्व स्तरीय कंपनियों के हवाले कर दिया गया है. इससे देश में बेरोजगारी और बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि फेडरेशन मांग करती है कि पेट्रोल व डीजल को जी.एस.टी. के दायरे में लाया लाए और एमवी. एक्ट को वापस लिया जाए.