शिमला: कोरोना वायरस ने घरेलू और वैश्विक स्तर पर तबाही मचा रखी है. इसका प्रभाव अब हिमाचल प्रदेश के छोटे-बड़े सभी उद्योगों पर देखने को मिल रहा है. हिमाचल में करीब 50 हजार करोड़ के निवेश कर विभिन्न श्रेणी के उद्योग लगे हैं. इनसे लाखों का रोगजार जुड़ा हुआ है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से कई उद्योगों में अभी भी तालाबंदी जैसे हालात हैं. हालांकि, प्रदेश सरकार केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार कुछ उद्योगों को शुरु करने के लिए सशर्त छूट देने की बात कर रहा है.
हिमालच में सेब के बाद लोगों की आर्थिकी के साथ सरकार की आय का जरिया पर्यटन उद्योग को माना जाता है. लेकिन लॉकडाउन ने इसकी कमर तोड़कर रख दी है. पिछले साल अप्रैल के महीने तक जहां होटल की ऑक्यूपेंसी 60 फीसदी रहती थी. वहीं, इस बार घटकर जीरो पहुंच गई है. हिमाचल में इस समय 3350 होटल, 1653 होम स्टे हैं. जिन पर लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार पड़ी है.
टूरिज्म उद्योग पर लॉकडाउन का प्रभाव
लॉकडाउन की वजह से टूरिज्म के कारोबार के बंद होने से इससे जुड़े करीब 44 हजार 128 लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है. इसमें 222 एडवेंचर यूनिट, 899 पंजीकृत फोटोग्राफर, 1314 गाइड, 26882 पंजीकृत टैक्सियां, 14813 मैक्सी कैब चलाने वाले शामिल हैं. लॉकडाउन की वजह से होटलों की ओर से सीजन की सभी बुकिंग कैंसिल कर दी है. पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग समेत साहसिक व पर्यटन गतिविधियों से जुड़े लोगों का रोजगार भी ठप पड़ा हुआ है. पूरे सीजन में पर्यटन उद्योग को 25 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
25 से 30 फीसदी तक सिमट कर रह गया फार्मा उद्योग
हिमाचल में करीब 450 फार्मा उद्योग कार्य कर रहे हैं. जिसमें 430 ऐसे हैं जो रूरल एरिया में है. सेनिटाइजर व मास्क आदि आवश्यक सामानों के निर्माण करने वाले 175 उद्योग पहले से ही चल रहे हैं. जबकि 200 और उद्योगों को शुरू करने के लिए प्रशासन परमिशन जारी कर रहा है. सिरमौर जिले के कालाअंब और पांवटा साहिब में ही 80 से ज्यादा उद्योग कार्य कर रहे है. कोरोना वायरस के चलते इन उद्योगो में उत्पादन 25 से 30 फीसदी तक सिमट कर रह गया है. कालाअंब में अधिकांश लेबर हरियाणा में रहते हैं. लेकिन इंटर स्टेट मूवमेंट नहीं होने की वजह से वे वापस नहीं आ पा रहे हैं.
टेक्सटाइल उद्योग पर लेबर की कमी का असर