हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास, स्पेशल ओलम्पिक भारत करवाएगा विभिन्न प्रतियोगिताएं - बिलासपुर में स्पेशल ओलम्पिक भारत

बिलासपुर में स्पेशल ओलम्पिक भारत की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें स्पेशल ओलम्पिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मल्लिका नड्डा विशेष रूप से मौजूद रहीं.

special Olympics India took meeting

By

Published : Oct 3, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 8:04 AM IST

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में उभरते खिलाड़ियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मंच तक लाने के लिए स्पेशल ओलम्पिक भारत की प्रदेश इकाई कई प्रयास कर रही है. अब स्पशेल ओलम्पिक भारत हिमाचल प्रदेश के नारकांडा व मनाली में स्नो इवेंट्स और बिलासपुर में फ्लोर बॉल और हॉकी से सम्बंधित प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है.

इसी को लेकर बिलासपुर में स्पेशल ओलम्पिक भारत की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें स्पेशल ओलम्पिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मल्लिका नड्डा विशेष रूप से मौजूद रहीं. वहीं, बैठक के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की गई.

वीडियो.

मल्लिका नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में आयोजित होने वाली स्नो इवेंटस सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता एथलीट्स का चयन राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जायेगा.

मल्लिका नड्डा ने बताया कि पहले भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश के एथलीट्स द्वारा शानदार प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी 20-21 फरवरी को स्वीडेन में आयोजित वर्ल्ड विंटर गेम्स को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है, ताकि देश-प्रदेश के बेहतरीन एथलीट्स का चयन किया जा सके जो की अंतराष्ट्रीय स्तर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके.

ये भी पढ़ें- बापू की जंयती पर बोले मुख्यमंत्री, स्वच्छता ही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि

Last Updated : Oct 3, 2019, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details