बिलासपुर: जिला के सभी चौकी व थानों में अब दो घंटे के भीतर मामले सुलझाने होगें. अगर कोई शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करवाता है तो पुलिस को दो घंटे के भीतर सभी तथ्यों की जांच करते हुए एसपी को रिपोर्ट पेश करनी होगी. साथ ही शिकायतकर्ता की समस्या को भी हल करना होगा, ताकि लोगों को चौकी-थानों में लंबे समय तक नहीं बैठना पड़े. एसपी बिलासपुर एसआर राणा (SP Bilaspur SR Rana) ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता कर कहा कि, इस संदर्भ में सभी एसएचओ को आदेश भी जारी कर दिए हैं और यह आज यानी शुक्रवार से ही लागू किए जा रहे हैं.
एसपी एसआर राणा ने कहा कि कोई आपराधिक या फिर कोई बड़े मामले पर समय लग सकता है, लेकिन इसके अलावा अन्य सभी मामलों को लेकर यह आदेश किए हैं. उन्होंने कहा कि इसी के साथ जिला ट्रैफिक पुलिस को भी नए आदेश जारी किए गए हैं. जिनमें अगर किसी भी व्यक्ति का चालान होता है तो वह कैश से अपना चालान पूरा नहीं कर सकता. उक्त व्यक्ति को अब सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट से ही अपने चालान की भुगतान राशि अदा करनी होगी. कोई भी पुलिस जवान चालान का भुगतान कैश के साथ नहीं करेगा.
2 घंटे के भीतर निपटाने होंगे मामले, एसपी बिलासपुर ने जारी किए आदेश
एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला के सभी चौकी व थानों में अगर कोई शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करवाता है तो पुलिस को दो घंटे के भीतर मामला सुलझाना होगा. एसपी एसआर राणा ने कहा कि कोई आपराधिक या फिर कोई बड़े मामले पर समय लग सकता है, लेकिन इसके अलावा अन्य सभी मामलों को लेकर यह आदेश किए हैं.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि, अब जिला के शक्तिपीठ सहित धार्मिक स्थल पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मंदिर स्थलों पर किसी भी प्रकार के अनवांटेड लोगों पर अब पूरी नजर रहेगी. मंदिर के नजदीक कौन रह रहा है और किसके साथ रह रहा है इसकी सारी जानकारी पुलिस प्रतिदिन लेती रहेगी. एसपी का मानना है कि शाम के समय इन स्थलों पर काफी लोग एकत्रित हो जाते हैं, जिससे धार्मिक स्थलों से काफी शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंचती है. ऐसे में अब इस मामले पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है, ताकि पुलिस के पास सारी जानकारी हो.
एसपी ने कहा कि, शुक्रवार को जिला के सभी एसएचओ सहित एएसपी व डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग भी की गई है. जिसमें सभी थानों की रिपोर्ट भी देखी गई. उन्होंने कहा कि सभी थानों व चौकियों की रिपोर्ट सही पाई गई है. वहीं, सभी को आदेश दिए गए हैं कि सभी अपने-अपने थानों में बेहतर कार्य करें.
ये भी पढ़ें :बिलासपुर एम्स जल्द 170 करोड़ की लागत से बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग- DC पंकज राय