बिलासपुर:वैसे तो जिला बिलासपुर वीर सैनिकों की धरती है. अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए अनेक सैनिकों को सेना के अवार्डों से नवाजा गया है. अब जिले की उप तहसील कलोल के गांव जोहल सुंदरी के एक और सैनिक का नाम इस कड़ी में जुड़ गया है. सुनील कुमार का चयन चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड अवार्ड के (COAS Commendation Card Award) लिए हुआ है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना हेडक्वार्टर नई दिल्ली में सुनील कुमार (Sunil Kumar to receive COAS Commendation Card Award) को सम्मानित किया जाएगा. सुनील कुमार ने दिसंबर 2008 से भारतीय सेना जॉइन की है. वह इस समय हेडक्वार्टर दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं. सुनील कुमार के पिता मस्त राम सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता शीला देवी गृहणी हैं.
सुनील कुमार ने बताया कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है. जब सेवा के बदले सेना द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बताया यह अवार्ड उन्हें करोना काल में सरदार वल्लव भाई पटेल अस्पताल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए मिला है. उन्होंने अस्पताल में 1 महीने तक लगातार अपनी सेवाएं दी थी. इसके अलावा डीआरडीओ में भी उनके कार्य को देखते हुए इस अवार्ड के लिए उनका चयन किया गया है.