हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी चावल पंजाब में बेच रहा था सोसायटी सचिव, ऐसे पकड़ा गया दर्शन कुमार - Society secretary arrested for selling government rice

सरकारी सोसयटी के चावल को पंजाब में बेचने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 90 बोरी चावल के साथ सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार को थाना कोट पुलिस ने बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ (Society secretary arrested for selling government rice)लिया. राशन झीडीयां और टोबा सोसायटी का बताया जा रहा. यह मामला पंचायत कोला वाला टोबा का है, जिसका राशन से भरे टेंपो का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दर्शन कुमार
दर्शन कुमार

By

Published : May 20, 2022, 6:56 AM IST

Updated : May 20, 2022, 9:15 AM IST

बिलासपुर:सरकारी सोसयटी के चावल को पंजाब में बेचने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 90 बोरी चावल के साथ सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार को थाना कोट पुलिस ने बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ (Society secretary arrested for selling government rice)लिया. राशन झीडीयां और टोबा सोसायटी का बताया जा रहा. यह मामला पंचायत कोला वाला टोबा का है, जिसका राशन से भरे टेंपो का वीडियो वायरल हो रहा है.

टेंपों का पीछा किया:कोला वाला टोबा पंचायत के इस मामले का पूर्व प्रधान बलवीर सिंह पप्पी और वर्तमान उप प्रधान मोहनलाल को जब पता चला तो उन्होंने टेंपो का पीछा किया. थाना कोट पुलिस को सूचना दी गई, जिसके चलते एसएचओ ने पुलिस दल के साथ दर्शन कुमार को 90 बोरियां चावलों की बेचते हुए गिरफ्तार कर थाना कोट में मामला दर्ज कर किया.

सरकारी चावल पंजाब में बेचते हुए पकड़ा गया सोसायटी सचिव.

जज्जर गांव में बेच रहा था चावल:बताया जा रहा है कि दर्शन कुमार 2 सोसायटी के चावल को जज्जर गांव में गुरमेल सिंह को बेच रहा था. 40 चावल की बोरियां बंद थी,लेकिन 50 बोरियों को खोला जा चुका था कि दूसरी बोरियों में भरा जा सके,लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सचिव सहित गुरमेल सिंह को दबोच लिया. धारा 409 के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तारियां की गई.

स्कूल में होनी थी सप्लाई:बताया जा रहा है कि 2 सोसायटी झीडीयां और टोबा के परिवारों के साथ स्कूल में चावल की सप्लाई होनी थी. नयना देवी के डीएसपी पूर्ण चंद ने ने बताया सोसायटी के चावल बेचने के मामले में गिरफ्तारियां की गई है.

Last Updated : May 20, 2022, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details