बिलासपुर:सरकारी सोसयटी के चावल को पंजाब में बेचने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 90 बोरी चावल के साथ सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार को थाना कोट पुलिस ने बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ (Society secretary arrested for selling government rice)लिया. राशन झीडीयां और टोबा सोसायटी का बताया जा रहा. यह मामला पंचायत कोला वाला टोबा का है, जिसका राशन से भरे टेंपो का वीडियो वायरल हो रहा है.
टेंपों का पीछा किया:कोला वाला टोबा पंचायत के इस मामले का पूर्व प्रधान बलवीर सिंह पप्पी और वर्तमान उप प्रधान मोहनलाल को जब पता चला तो उन्होंने टेंपो का पीछा किया. थाना कोट पुलिस को सूचना दी गई, जिसके चलते एसएचओ ने पुलिस दल के साथ दर्शन कुमार को 90 बोरियां चावलों की बेचते हुए गिरफ्तार कर थाना कोट में मामला दर्ज कर किया.