बिलासपुरः प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में रविवार को पंजाब, हिमाचल, हरियाणा समाज सेवी संस्था की ओर से 4 स्वर्ण कलश मां के दरबार में अर्पित किए गए. संस्था ने इससे पहले मंदिर के ऊपर 18 स्वर्ण कलश स्थापित किए हैं. कुल 22 स्वर्ण कलश मंदिर में ये संस्था अभी चढ़ा चुकी हैं.
हरियाणा, हिमाचल लंगर कमेटी के सदस्यों ने आज विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद यह कलश माता श्री नैना देवी को अर्पित किए. इसके अलावा माता के हवन कुंड के ऊपर इन्हें स्थापित किया गया.
इस दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल समाज सेवी संस्था के प्रधान डॉक्टर सतपाल अग्रवाल और महासचिव रक्षपाल ने बताया कि पहले भी संस्था की ओर से माता के दरबार में 18 स्वर्ण कलश स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 22 स्वर्ण कलश ये संस्था माता को भेंट कर चुकी है.
उन्होंने कहा कि माता के हवन कुंड पर कलश स्थापित करने रह गए थे, जिसके लिए संस्था ने चार स्वर्ण कलश तैयार किए हैं, जो कि लगभग 8 तोले सोने के बनाए गए हैं और इन पर 6 लाख से ज्यादा रुपए खर्च हुए हैं.
ये भी पढ़ें :सतपाल सत्ती ऊना दौरा, 2 नवंबर को सीएम राहत कोष के लाभार्थियों को चेक करेंगे वितरित