नैना देवी: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश का सितम जारी है और विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर को जाने वाली घवांडल श्री नैना देवी संपर्क सड़क फिर से बंद हो गई है. बता दें कि लगातार भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण इस सड़क मार्ग पर आवाजाही ठप है और अब श्रद्धालुओं को बस अड्डे की तरफ से मंदिर भेजा जा रहा है.
सड़कों के किनारे लगातार हो रहे भूस्खलन से लोक निर्माण विभाग का अब तक लगभग 5 करोड़ का नुकसान हो चुका है. तेज बरसात से जहां पर मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, पर स्थानीय लोग और दुकानदार भी भारी परेशान हो रहे है. बता दें कि शहर की आधी से ज्यादा दुकानें बंद पड़ी हैं.
सड़कों के किनारे भूस्खलन का खतरा बढ़ा हुआ है और बस अड्डे के समीप बड़े मोड़ के पास सड़क के धंसने से व लगातार जमीन धंसने से डगा भी गिरने के कगार पर आ गया है. जिससे नीचे ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी मकानों व होटलों का काफी नुकसान हो सकता है.
हालांकि लोक निर्माण विभाग इस बरसात के मौसम में पूरी तरह सतर्क है. मुख्य मार्गों पर जेसीबी मशीनें और लेबर तैनात की गई है, ताकि जैसे ही कोई सड़क मार्ग बंद होता है तो उसे तुरंत बहाल करने की कोशिश जारी रहती है. अगर इसी प्रकार बरसात का दौर जारी रहा तो सड़कों के किनारे भारी भूस्खलन हो सकता है. जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें-CM जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर मंडराए विरोध के बादल, बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने दी ये चेतावनी