हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के चलते शक्तिपीठ श्री नैना देवी में अष्टमी मेला स्थगित, नहीं खुलेंगे मंदिर के कपाट - Naina Devi

कोरोना महामारी की वजह से विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में अष्टमी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि मां की पूजा-पाठ विधिवत रूप से प्राचीन परंपराओं के अनुसार होगी.

hp_bls_01_ naina devi shaavan mela _avb_10010
श्री नैना देवी मंदिर

By

Published : Jul 19, 2020, 4:01 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगने वाला श्रावण अष्टमी मेला इस बार कोविड-19 के चलते आयोजित नहीं होगा, लेकिन मां की पूजा-पाठ विधिवत रूप से प्राचीन परंपराओं के मुताबिक होगी. हालांकि श्रावण अष्टमी नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

बता दें कि श्रावण अष्टमी नवरात्रि का विशेष महत्व है और इसी बीच लगने वाला श्रावण अष्टमी का मेला श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक माना जाता है. हर साल श्रावण अष्टमी नवरात्रि के मौके पर 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. सबसे ज्यादा भक्त पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश से मां के दरबार में आते हैं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस साल भक्त मां के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

वीडियो.

जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार श्रावण अष्टमी मेला आयोजित नहीं किया जाएगा और मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि मां की आरती और पूजा-पाठ विधिवत रूप से प्राचीन परंपराओं के मुताबिक होगी.

एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं के मंदिर आने पर मनाही रहेगी, क्योंकि अभी तक प्रदेश सरकार और भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा एसओपी जारी नहीं हुई है. ऐसे में मंदिरों को भक्तों के लिए नहीं खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें:बैजनाथ की संसाल बाजार लिंक रोड का हाल बेहाल, ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details