हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

श्री नैना देवी में कल से शुरू होगा श्रावण अष्टमी मेला, पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर - bilaspur news hindi

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में 29 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण अष्टमी मेले को लेकर माता रानी के दरबार में सजावट (Shravan Ashtami fair Naina devi) शुरू हो चुकी है. इसके अलावा मेले के दौरान कानुन व्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहेगा.

Shravan Ashtami fair Naina devi
श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला

By

Published : Jul 28, 2022, 8:19 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 29 जुलाई से श्रावण अष्टमी मेला शुरू (Shravan Ashtami fair Naina devi) हो रहा है. मेले के दौरान कानुन व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन और होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. एएसपी अमित शर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इस बार काफी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है तो श्रद्धालुओं के छोटे-छोटे ग्रुप बनाए जाएंगे और उन्हें दर्शन के लिए मंदिर भेजा जाएगा. बता दें कि श्रावण अष्टमी मेला के दृष्टिगत श्री नैना देवी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा .असामाजिक तत्वों और जेब कतरों पर नकेल कसने के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, मेले के दौरान टेंप, ट्रक- ट्रैक्टर और सामान ढोने वाली गाड़ियां हिमाचल सीमा में प्रवेश नहीं करेगी. उन्हें टोबा के पास ही रोक दिया जाएगा.

श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला

गौरतलब है कि विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Naina Devi Temple) में श्रावण अष्टमी मेले की तैयारियां (Shravan Ashtami fair Naina devi) पूरी हो चुकी हैं. 29 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण अष्टमी मेले के लिए मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों के साथ सजाया गया है. सजावट का कार्य कर रहे कारीगरों द्वारा मंदिर को बहुत ही भव्य रूप से सजाया गया है. जिससे मंदिर की शोभा और भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:अब जाम से नहीं जूझेंगे बिजली महादेव आने वाले श्रद्धालु, PMGSY के तहत होगा सड़क का विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details