बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला मंत्रोच्चारण और सुबह की आरती के साथ धूमधाम से शुरू हो गया (Shravan Ashtami fair begins in Naina Devi) है. सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर माता के दर्शन किए. इस दौरान पूरा दरबार माता के जयकारों से गूंज उठा. श्रावण अष्टमी मेले के पहले दिन पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन किए.
पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा माता के मंदिर को रंग-बिरंगी फूलों की लड़ियों से सजाया (Naina Devi Temple Bilaspur) गया. माता के दरबार का यह दृश्य दूर-दूर तक श्रद्धालुओं के दिलों में प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा है. श्रावण अष्टमी मेले के दौरान मंदिर परिसर में लगभग 800 के करीब पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. भारी-भीड़ के चलते श्रद्धालुओं के छोटे-छोटे जत्थों को मंदिर भेजा जा रहा है.