हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BILASPUR: बरसात की पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, कई जगह जल भराव, दुकानों में भी घुसा पानी - Water logging problem in Bilaspur

बरसात की पहली बारिश (Rainfall in Bilaspur) ने ही जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर वीरवार को हुई बारिश के कारण स्थानीय लोगों की दुकानों में पानी घुस आया. पानी की निकासी न होने के चलते यहां पर स्थानीय दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ (Shopkeepers in Bilaspur troubled by the monsoon rain) रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

बारिश ने खोली प्रशासन की पोल
बारिश ने खोली प्रशासन की पोल

By

Published : Jun 30, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 3:17 PM IST

बिलासपुर:बरसात की पहली बारिश (Rainfall in Bilaspur) ने ही जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर वीरवार को हुई बारिश के कारण स्थानीय लोगों की दुकानों में पानी घुस आया. पानी की निकासी न होने के चलते यहां पर स्थानीय दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ (Shopkeepers in Bilaspur troubled by the monsoon rain) रहा है.

बिलासपुर शहर के बस अड्डा चौक सहित अन्य स्थानों पर स्थानीय दुकानदार बरसात के चलते परेशान हो गए हैं. यहां पर नालियों की व्यवस्था नहीं होने के चलते करीब दो घंटे तक एनएच नाले में परिवर्तित हो (Water logging problem in Bilaspur) गया था. इस दौरान वाहन चालकों व राहगीरों को भी काफी दिक्क्तें पेश आईं. इस अव्यवस्था को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में शासन और प्रशासन के खिलाफ रोष है.

बारिश ने खोली प्रशासन की पोल. (वीडियो)

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन बिलासपुर (Taxi Operators Union Bilaspur) के सचिव मुनिलाल, कांग्रेस सेवादल के महासचिव मुनीश शर्मा और स्थानीय व्यवसायियों अनिल भारद्वाज, राकेश कुमार आदि ने बताया कि बिलासपुर बस अड्डे के बाहर से एनएच-205 चंडीगड़-मनाली गुजरता है. एनएच होने के बावजूद भी यहां बरसात के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

उन्होंने कहा कि बिलासपुर में जिला मुख्यालय होने के चलते उत्तरदायी अधिकारी दिन में कई बार यहां से गुजरते हैं, लेकिन उन्होंने बरसात के पानी की निकासी के प्रति कोई भी सकरात्मक कदम उठाना उचित नहीं समझा. जिसके कारण वाहन चालकों और राहगीरों को बड़ी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात भी गई है, लेकिन विभाग इसके प्रति बिलकुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details