हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डल झील की तर्ज पर अब गोविंद सागर झील में नजर आएंगे शिकारे, पर्यटन विभाग ने कसी कमर - डल झील की तर्ज पर पर्यटकों को सुविधा

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग गोविंद सागर झील को श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर पर्यटकों को सुविधा देने की तैयारी में है. भाखड़ा बांध से करीब 90 किलोमीटर के दायरे में शिकारे स्थापित किए जाएंगे. हिमाचल सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए यह योजना बनाई है.

shikara will run in govind sagar lake
गोविंद सागर झील

By

Published : Dec 9, 2019, 3:38 PM IST

बिलासपुर: डल झील की तर्ज पर अब बिलासपुर की गोविंद सागर झील में भी शिकारे नजर आएंगे. भाखड़ा बांध से करीब 90 किलोमीटर के दायरे में शिकारे स्थापित किए जाएंगे. हिमाचल सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए यह योजना बनाई है. यही नहीं, झील में तैरते हुए रेस्तरां, क्रूज की संभावनाएं भी तलाशी जा रही है. साथ ही हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर यहां घाटों को संवारा जाएगा.

प्रदेश पर्यटन विभाग गोविंद सागर झील को श्रीनगर की डल झील की तर्ज पर पर्यटकों को सुविधा देने की तैयारी में है. पर्यटन विभाग ने सैलानियों को जल्द ही शिकारे की सैर करवाने के लिए कमर कस ली है, ताकि मनाली, शिमला या बाहर राज्य जाने वाले सैलानियों को यहां आकर्षित किया जाए. सरकार और पर्टन विभाग की बिलासपुर को नई पर्यटन व एडवेंचर स्पोर्ट्स नगरी के रूप में विकसित करने की योजना है.

वीडियो

बिलासपुर जिला का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं मंडी जिला पर्यटन अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि संयुक्त टीम गोविंद सागर झील में रेस वायर का निरीक्षण करेगी. पर्यटन विभाग यहां पर शिकारा चलाने की योजना पर विचार कर रहा है.

ये भी पढ़े: विस अध्यक्ष बिंदल बोले, अमेरिका के लोगों ने भी की ई-विधान मॉडल की प्रशंसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details