हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घुमारवीं में बारिश ने मचाया कहर, लोगों के घरों में घुसा सीवरेज का पानी - घरों में घुसा सीवरेज का पानी

उपमंडल घुमारवीं में हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. दरअसल क्षेत्र के गांधी चौक पर स्थित दुकानों में पानी घुस गया और शहर की अधिकतर नालियां बंद होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

bilaspur
बिलासपुर

By

Published : Jul 25, 2020, 3:01 PM IST

बिलासपुर : उपमंडल घुमारवीं में शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी है, जिससे शहर के गांधी चौक पर स्थित दुकानों में पानी घुस गया और शहर की अधिकतर नालियां बंद होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर बह रहा है. ऐसे में आने-जाने वाले लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

बता दें कि इलाके में मॉनसून की पहली बारिश होने के कारण बहुत ही ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में गांधी चौक पर बने नाले का जलस्तर बढ़ गया और नाला उफान पर आ गया. आलम ये है कि बारिश और सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. घुमारवीं के सभी सड़क मार्गों समेत हर जगह मिट्टी घुसने से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय निवासी रजनीश मेहता ने बताया कि नालियां बंद होने के कारण सीवरेज का पानी उनके घर में घुस रहा है, जिससे घर में गंदगी फैल गई है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा को दी गई है. जानकारी मिलने के बाद नगर परिषद कर्मचारियों ने साफ-सफाई की.

ये भी पढ़ें:बिंदल ने किसानों को निशुल्क बांटे नींबू के पौधे, 1 लाख लेमन ट्री लगाने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details