हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Seminar on New National Education Policy: 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति' - etv bharat himachal pradesh

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy in Himachal) संस्कारोनुमुखी और रोजगार उन्मुखी साबित होगी.

Seminar on New National Education Policy
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में सेमिनार

By

Published : Dec 29, 2021, 5:39 PM IST

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति संस्कारोनुमुखी और रोजगार उन्मुखी होगी. यह बात कैबिनेट मंत्री ने स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आयोजित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर दो दिवसीय सेमिनार के शुभारंभ (Seminar on New National Education Policy) के दौरान कही. इसका आयोजन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली और स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. इसमें प्रदेशभर के शिक्षाविदों ने भाग लिया.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि युवाओं को रोजगार उन्मुख शिक्षा मिले इसके लिए सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है. उन्होंने बताया कि युवा कोई हुनर सीख कर अपने पैरों पर खड़े हो और गुणों के अनुसार व्यावसायिक क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करें इसके लिए प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है. स्कूल व कॉलेज पास कर चुके युवा आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए सरकार उनके लिए समुचित व्यवस्था कर रही है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जीवन में शिक्षा के महत्व को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई है. सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत देश की जीडीपी का 6 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. हिमाचल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy in Himachal) बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बच्चों को सांस्कारिक शिक्षा के साथ-साथ बेरोजगारी और अन्य ज्वलंत सामाजिक समस्याओं से निजात पाने में बल मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रारम्भिक समय से ही व्यावसायिक शिक्षा का ज्ञानवर्धन होना चाहिए, जिससे वे शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपनी आजीविका कमाने में सक्षम बन सकें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अमलीजामा पहनाने के लिए अनेक शिक्षाविदों का योगदान है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति गुणवत्तायुक्त होगी, जो ज्ञान आधारित समाज का निर्माण करेगी. यह नीति 21वीं सदी की आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करेगी और भारत को विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में देशभर के शिक्षाविदों बुद्धिजीवियों (Controversy on New National Education Policy) के सुझावों का समावेश है जो समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें:Sports Minister Rakesh Pathania in Bilaspur: हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्र में अब शुरू होगा खेल महाकुंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details