हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Congratulations! मलोखर गांव की आरती शर्मा का नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन - himachal pradesh news

बिलासपुर के मलोखर गांव के जगत पाल शर्मा (सहायक निदेशक, मत्स्य विभाग से.नि) की सुपुत्री आरती शर्मा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई लॉर्ड महावीर नर्सिंग कॉलेज नालागढ़ से वर्ष 2016 में पास की. उसके बाद आरती ने एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई एम्स भुवनेश्वर से पास की.

Aarti Sharma of Malokhar village
आरती शर्मा

By

Published : Feb 6, 2022, 9:19 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के मलोखर गांव के जगत पाल शर्मा (सहायक निदेशक, मत्स्य विभाग से.नि) की सुपुत्री आरती शर्मा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. आरती ने एम्स की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आरती ने एम्स ऋषिकेश में सेवाएं देने के लिए नवम्बर 2021 में परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में उसने देश भर में 1329 रैंक हासिल किया है. आरती की प्रारंभिक शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जकातखाना से हुई है.

उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई लॉर्ड महावीर नर्सिंग कॉलेज नालागढ़ से वर्ष 2016 में पास की. उसके बाद आरती ने एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई एम्स भुवनेश्वर (AIIMS Bhubaneswar) से पास की. आरती शर्मा इस समय एम्स भुवनेश्वर के कैंसर विभाग सेवाएं दे रही हैं. वहीं, आरती अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सोना शर्मा, अपने पिता जगत पाल शर्मा अपने भाईयों और अन्य परिवारजनों को देती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details