हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शारदीय नवरात्रि को लेकर मंदिर प्रशासन की बैठक, SDM ने दी जानकारी - बिलासपुर मीटिंग

इस साल 17 अक्टूबर से अश्विन मास के शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है जिसको लेकर मंदिर न्यास की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने की. बैठक के बाद मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम ने मंदिर के क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

SDM Subhash Gautam held a meeting with Temple Administration regarding Navratri in bilaspur
एसडीएम सुभाष गौतम

By

Published : Oct 1, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:28 PM IST

बिलासपुरः प्रदेश में 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. जिसको लेकर मंदिर न्यास की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्री नैना देवी मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने की. इस बैठक के दौरान मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी के अलावा मंदिर न्यासी भी मौजूद रहे.

बैठक के बाद मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम ने मंदिर के क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कोविड-19 के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया. इसके अलावा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

वीडियो.

वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभाष गौतम ने बताया कि 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक माता के पावन शारदीय नवरात्रि मनाई जाएगी, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन पूरी तरह से सजग है.

उन्होंने बताया कि नवरात्रि में श्रद्धालुओं को व्यापक सुविधाएं मिले इसको लेकर मंदिर न्यास ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को मंदिर न्यास की अहम बैठक में मंदिर न्याशियों के साथ मेला के दौरान प्रदान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई.

कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं को किस प्रकार माता के दर्शनार्थ भेजा जाना है और अन्य व्यवस्थाओं पर भी विचार विमर्श किया गया. सुभाष गौतम ने कहा कि मंदिर न्यास का उद्देश्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं यहां पर उपलब्ध करवाना है. साथ ही मंदिर न्यास समय-समय पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक कदम उठाता रहा है.

ये भी पढ़ें:मेड-इन-सिरमौर के तहत एक और पहल, आपदा काल में मददगार बनेगा 'मेरा बैग-मेरा घर'

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details