बिलासपुरः प्रदेश में 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. जिसको लेकर मंदिर न्यास की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्री नैना देवी मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने की. इस बैठक के दौरान मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी के अलावा मंदिर न्यासी भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद मंदिर न्यास अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम ने मंदिर के क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कोविड-19 के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया. इसके अलावा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभाष गौतम ने बताया कि 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक माता के पावन शारदीय नवरात्रि मनाई जाएगी, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन पूरी तरह से सजग है.