बिलासपुरः जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के चपरासी पर नाबालिग छात्राओं ने छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में भराड़ी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है .
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चपरासी कुछ दिन पहले स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करता रहता था जिससे परेशान छात्राओं ने अपनी परिजनों को शिकायत की. छात्राओं के परिजनों ने इस बारे में स्कूल प्राधानाचार्य को शिकायत पत्र दिया है और बाद भी मामले को गंभीरता को समझते हुए थाने में शिकायत कर दी हैं.