हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा की स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित - बिलासपुर की खबरें

बिलासपुर जिले के कोठीपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है. साथ ही, उन्होंने कहा कि यहा पढ़ने वाले बच्चों को कूड़े के उचित निष्पादन के बारे भी जागरूक किया जा रहा है.

school-management-committee-meeting-organized-in-jnv-kothipura-hamirpur
फोटो.

By

Published : Oct 12, 2021, 4:41 PM IST

बिलासपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा बिलासपुर की प्रबंधक समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उन्होंने पाठशाला में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पंप हाउस से ओवरहैड जल भंडारण टैंक तक पाइप लाइन को जोड़ने के जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा भविष्य में पानी की कमी को पूरा करने के लिए अन्य पेयजल योजना से अतिरिक्त पानी देने की व्यवस्था करने को कहा.

समिति के अध्यक्ष ने छात्रों को साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हर तीन महीने में एक बार पानी के भण्डारण टैंक की सफाई तथा क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई भी समझौता न किया जाए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ बच्चों को जोड़ने के लिए खेल-खेल में स्वच्छता कार्य, बच्चों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के रुप में शामिल किया जाएगा ताकि बच्चों में बचपन से ही कूड़े के उचित निष्पादन के बारे जागरूक किया जा सके.

उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को ठोस व तरल कूडे को अलग-अलग एकत्र करने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों को प्लास्टिक बोतल व पॉलिथीन रैपर एकत्र करने और बाद में इससे पॉलिब्रिक में परिवर्तित करने की योजना के प्रति प्रेरित करने को कहा. साथ ही, नवोदय पाठशाला परिसर में बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए सोलर फैसिंग लगवाने के लिए कृषि व बागवानी विभाग से संपर्क करने के निर्देश दिए.

बैठक में मौजूद अधिकारियों से चर्चा करते हुए पंकज राय ने कहा कि स्कूल में कक्षाएं आरम्भ होने के पहले ही सभी स्टाॅफ के आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाएं. इसके अलावा पाठशाला में आने वाले सभी विद्यार्थियों की आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाएं. इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप सिंह ने बैठक में वर्ष 2020-21 की विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां प्रस्तुत की.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: एक लाचार मां की डीसी से फरियाद, बेटे के इलाज तक ना काटें BPL लिस्ट से नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details