बिलासपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा बिलासपुर की प्रबंधक समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उन्होंने पाठशाला में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पंप हाउस से ओवरहैड जल भंडारण टैंक तक पाइप लाइन को जोड़ने के जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा भविष्य में पानी की कमी को पूरा करने के लिए अन्य पेयजल योजना से अतिरिक्त पानी देने की व्यवस्था करने को कहा.
समिति के अध्यक्ष ने छात्रों को साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हर तीन महीने में एक बार पानी के भण्डारण टैंक की सफाई तथा क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई भी समझौता न किया जाए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ बच्चों को जोड़ने के लिए खेल-खेल में स्वच्छता कार्य, बच्चों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के रुप में शामिल किया जाएगा ताकि बच्चों में बचपन से ही कूड़े के उचित निष्पादन के बारे जागरूक किया जा सके.