बिलासपुर: जिला बिलासपुर के कोलडैम परियोजना क्षेत्र में जनता स्कूल को अपग्रेड किए जाने का मुद्दा अब बड़े आंदोलन का रूप लेने वाला है, यदि जिला प्रशासन और एनटीपीसी ने जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया तो जनाक्रोश के गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. स्कूल मुद्दे को लेकर मुखर हुए कोलडैम क्षेत्र के हरनोड़ा बीडीसी सदस्य जमथल पंचायत के उपप्रधान शशि ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि एनटीपीसी ने स्कूल मुद्दे को लेकर आम जनता को गुमराह करने का प्रयास किया और अब टालमटोल का रवैया अपनाकर इसको दबाना चाहती है जो कि किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने उनके द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को समाप्त करवा कर यह आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन दूसरी और एनटीपीसी द्वारा अब समय सीमा को आगे बढ़ाकर मुद्दे को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल को लेकर एनटीपीसी बच्चे कम होने की झूठी बात का करें सरकार को गुमराह कर रही है. वहीं, विस्थापितों के हितों से भी खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि कोलडैम परियोजना (koldam project in Bilaspur) के लिए बिलासपुर जिला के लोगों ने अपनी सोना उगलती जमीन को कुर्बान किया है, लेकिन बदले में उन्हें कोई भी सुविधा आज तक नहीं दी गई है. जो छोटी सुविधाएं दी गई उन्हें भी छीना जा रहा है.