बिलासपुर: मेले के आयोजन से संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिलता है, तो वहीं, भाईचारा भी बढ़ता है. ये जानकारी नैना देवी पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने जुखाला में सायर मेले के शुभारंभ के दौरान कही.
रणधीर शर्मा ने मंगलवार को दावीं घाटी के जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले सायर मेले में बैल पूजन कर खूंटा गाड कर मेले का शुभारंभ किया. इसी बीच शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें रणधीर शर्मा ने भाग लिया.
मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि समिति को मेला आयोजन को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन मेला समिति ने हार नहीं मानी और मेले का हर साल सफल आयोजन किया है. मेले में मंत्रियों, मुख्यमंत्री व राज्यपाल शिरकत कर चुके है और साथ ही कई विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल कृषि मंत्री इस मेंले के समापन पर आए थे और सब्जी मंडी का शिलान्यास किया था. जिसके टेंडर लग चुके और और अगले साल तक सब्जी मंडी तैयार हो जाएगी.
रणधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई है जिसका किसानों को फायदा हो रहा है. उन्होंने बताया कि फरवरी माह में जुखाला क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ था, जिसमें इस क्षेत्र में 33 केवी सब स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करने व इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कैबिनट की बैठक में इन सभी घोषनाओ को मंजूरी दे दी है और इन सभी पर कार्य शुरू हो गए हैं.
रणधीर शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खुल जाएगी और सिविल अस्पताल का भी उद्घाटन होगा. 33 केवी सब स्टेशन के लिए टैंकर लगा दिए गये हैं, जो कि जल्द तैयार होगा. इसी बीच उन्होंने सफल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की.
मेले के तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसमें 17 सितंबर को कोल डैम बॉय जीतू सांख्यान व सोलन से लता शर्मा, 18 सितंबर को पालमपुर से सोनम चौधरी व कोटकाई के किशन शर्मा और 19 सितंबर को नादौन के हंसराज व बड़सर की वंदना धीमान अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा मेले में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज व डाइट के छात्रों के अलावा क्षेत्र के महिला मंडल भी शिरकत करेगी.
बता दें कि जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय सायर मेले में कृषि, बागवानी, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनिया लगाई हैं. साथ ही कबड्डी व रासकस्सी के मुकाबले और मेले के दूसरे दिन भैंसों की प्रदर्शनी, जबकि मेले के अंतिम दिन गाय व भैंसों का चयन किया जाएगा.