बिलासपुर: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के तीन दिवसीय दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलास्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेमकुमार धूमल की जनसभाएं होंगी. ये जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. भाजपा पूरी तरह से एकजुट होने के साथ-साथ पूर्ण रूप से सशक्त भी है. उन्होंने बताया कि जब से लोकसभा चुनाव हुए हैं और एमपी जीतकर दिल्ली गए हैं, तभी से दोनों ही हलकों पर पार्टी ने अपना ध्यान केंद्रित कर दिया था.
सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि उपचुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगातार कांगड़ा और सिरमौर जिलों का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि फैसला केंद्रीय हाईकमान को करना है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि एक दो दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी और इसके साथ ही चुनाव प्रचार अभियान भी गति पकड़ेगा.