हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव के रण में उतरने के लिए 2 दिन में फाइनल होंगे bjp प्रत्याशी, हाई कमान को भेजे गए नाम - जेपी नड्डा

शुक्रवार को बीजेपी की जिलास्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवारों के नाम हाईकमान को भेजे गए हैं.

जिलास्तरीय मीटिंग

By

Published : Sep 27, 2019, 2:36 PM IST

बिलासपुर: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के तीन दिवसीय दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलास्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया. चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेमकुमार धूमल की जनसभाएं होंगी. ये जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. भाजपा पूरी तरह से एकजुट होने के साथ-साथ पूर्ण रूप से सशक्त भी है. उन्होंने बताया कि जब से लोकसभा चुनाव हुए हैं और एमपी जीतकर दिल्ली गए हैं, तभी से दोनों ही हलकों पर पार्टी ने अपना ध्यान केंद्रित कर दिया था.

वीडियो

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि उपचुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लगातार कांगड़ा और सिरमौर जिलों का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि फैसला केंद्रीय हाईकमान को करना है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि एक दो दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी और इसके साथ ही चुनाव प्रचार अभियान भी गति पकड़ेगा.

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि दोनों हलकों में अलग-अलग मोर्चों के कार्यक्रमों का दौर जारी है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं और जनता में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि पहले भी ये सीटें भाजपा के पास थी और अब भी रिकार्ड मतों के साथ जीतेंगे.

टिकटों को लेकर दोनों ही मुख्य दलों में चल रही गहमागहमी के सवाल पर सत्ती ने स्पष्ट किया कि बीजेपी में गहमागहमी का माहौल नहीं है. उन्होंने कहा कि टिकट के लिए आवेदन करना सभी कार्यकर्ताओं का अधिकार है, लेकिन जब उम्मीदवारों के नाम फाइनल होते है तो सभी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए एक काम करेंगे .

सत्ती ने कांग्रेस की घेराबंदी करते हुए कहा कि कांग्रेस एक नेतृत्व विहीन पार्टी है. साथ ही कहा कि दोनों ही हलकों में कांग्रेस नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते, इसलिए अभी तक कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है. 21 अक्टूबर को हिमाचल की धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details