बिलासपुरःबीती रात जिला बिलासपुर के जमथल क्षेत्र में मिले मृत पक्षियों की जांच जांलधर लैब में की जाएगी. वीरवार को वन विभाग की ओर से जालंधर लैब में सैंपल भेजे गए हैं. तीन दिन के भीतर इन मृत पक्षियों के भेजे सैंपल की रिपोर्ट भी आ जाएगी, जिसके बाद ही बिलासपुर में बर्ड फलू की पुष्टि हो पाएगी.
हालांकि अभी तक एहतियातन तौर पर जमथल क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है.
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने भी इस बर्ड फ्लू को गंभीरता से लेने के साथ राज्यों को अपने स्तर पर गाइडलाइंस जारी करने को कहा है. बता दें कि पिछले दस दिनों में भारत में लाखों पक्षियों की रहस्यमयी मौत हो चुकी है. केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल व राजस्थान में बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है.
संक्रमण रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के साथ देश के अन्य राज्य भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट हो गए हैं, जबकि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर ने अपने राज्य में अपने स्तर पर सैंपल की जांच शुरू कर दी है.