हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में मिले मृत परिंदे, जांच के लिए जालंधर लैब भेजे गए सैंपल - bilaspur birds dead news

बिलासपुर के जमथल क्षेत्र में मिले मृत परिंदों की जांच जांलधर लैब में भेजे गए हैं. इस सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद बिलासपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टी हो पाएगी. हालांकि अभी तक एहतियातन तौर पर जमथल क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Dead crows found in Bilaspur
Dead crows found in Bilaspur

By

Published : Jan 7, 2021, 6:14 PM IST

बिलासपुरःबीती रात जिला बिलासपुर के जमथल क्षेत्र में मिले मृत पक्षियों की जांच जांलधर लैब में की जाएगी. वीरवार को वन विभाग की ओर से जालंधर लैब में सैंपल भेजे गए हैं. तीन दिन के भीतर इन मृत पक्षियों के भेजे सैंपल की रिपोर्ट भी आ जाएगी, जिसके बाद ही बिलासपुर में बर्ड फलू की पुष्टि हो पाएगी.

हालांकि अभी तक एहतियातन तौर पर जमथल क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है.

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने भी इस बर्ड फ्लू को गंभीरता से लेने के साथ राज्यों को अपने स्तर पर गाइडलाइंस जारी करने को कहा है. बता दें कि पिछले दस दिनों में भारत में लाखों पक्षियों की रहस्यमयी मौत हो चुकी है. केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल व राजस्थान में बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है.

संक्रमण रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के साथ देश के अन्य राज्य भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट हो गए हैं, जबकि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर ने अपने राज्य में अपने स्तर पर सैंपल की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, बता दें कि बिलासपुर के लुहणूघाट में बीते बुधवार को पशुपालन विभाग की टीम ने बर्ड फ्लू को लेकर संयुक्त टीम विजिट किया था. इस टीम विजिट में पशुपालन विभाग के पहुंचे सहायक निदेशक सहित एक्सपर्ट ने पाया कि बिलासपुर में किसी भी तरह का कोई बर्ड फ्लू का लक्षण वाला पक्षी नहीं पाया गया.

टीम को करीब तीस कौवें मिले मृत

लेकिन शाम के समय दूरभाष पर जब इस टीम को मृत पक्षियों की सूचना मिली तो टीम ने मामले की संवेदनशीलता को देखते मौके की ओर प्रस्थान किया. जहां पर टीम को करीब तीस मृत कौवें मिले हैं. मृत पक्षियों का अचानक इतना बड़ा आंकड़ा सामने आने से विभागीय तंत्र का सकते में आना स्वाभाविक है.

तीन दिन के भीतर आएगी रिपोर्ट

उधर, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक जीवन लाल ने बताया कि बिलासपुर से जांलधर लैब में सैंपल भेजे गए है. तीन दिन के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही वर्ड फलू का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू का खतराः आसन बैराज में पक्षियों की बढ़ाई गई निगरानी, 6 हजार परिंदों ने डाला है डेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details