बिलासपुर: रोहड़ू में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिलासपुर साई हॉस्टल के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सोमवार को बिलासपुर पहुंचने पर साई हॉस्टल प्रबंधक द्वारा खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.
साई हॉस्टल की टीम ने चैंपियनशिप के फाइनल मैच में शिमला टीम को 15 अंक से पराजित किया. टीम के कप्तान ओंकार ने बताया कि बिलासपुर की टीम ने सेमीफाइनल मैच में नालागढ़ को और फाइनल मुकाबले में शिमला को पराजित किया. अब 12 खिलाड़ियों चयन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.