बिलासपुरःसदर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गों के विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सके. यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने उपमंडल कुठेड़ा के हरलोग में 12 करोड़ 73 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित होनी वाली हरलोग-ननावां सड़क मार्ग की विधिवत भूमि पूजन के बाद चलैहली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर यातायात के लिए सड़क, स्वास्थ्य, गुणात्मक शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताएं है. उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग को त्रिफालघाट तक जोड़ा जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को लम्बी दूरी के लिए भी बस सुविधा उपलब्ध होगी.
हडिंबा मंदिर संपर्क मार्ग 4 करोड़
उन्होंने बताया कि माता हडिंबा मंदिर संपर्क मार्ग के लिए 4 करोड़ रुपये 42 लाख की धनराशि व्यय की जा रहे है. उन्होंने कहा कि चलैहली क्षेत्र स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 20 करोड़ रुपये से गोविन्द सागर जलाश्य से उठाऊ पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है.