बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में अब मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजने में ज्यादा परेशानी पेश नहीं आएगी. जब क्षेत्रीय अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में मरीजों को रेफर किया जाता था तो मरीजरों के लिए 18 वर्ष पुरानी एंबुलेंस ही एकमात्र सहारा थी. इस परेशानी को देखते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर (Sadar MLA Subhash Thakur) ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को 18 लाख रुपये की एक वातानुकूलित एंबुलेंस भेंट की है. इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस एंबुलेंस से क्षेत्र की जनता को रोगियों को दूसरे अस्पताल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
समारोह को संबोधित करते सुभाष ठाकुर ने कहा कि अस्पताल की एंबुलेंस 18 वर्ष पुरानी हो चुकी थी. अस्पताल से मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ के लिए रेफर करने के बाद रोगी के परिजनों को एंबुलेंस की समस्या रहती थी और रात के समय तो एंबुलेंस की समस्या और बढ़ हो जाती थी. क्षेत्रीय अस्पताल में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए उन्होंने रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल के लिए यह एंबुलेंस प्रदान करने की घोषणा की थी जिसे आज वह पूरा कर रहे हैं.
सुभाष ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में पूरे विश्व में विकट परिस्थितियां बनी रही, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस वैश्विक महामारी से निपटने में बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया है. अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाने के लिए 16 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा मातृ शिशु अस्पताल भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी भागीदारी के अंतर्गत जिला अस्पताल में 50 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च कर डिजिटल सीटी स्कैन (digital ct scan) की सुविधा जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी.