बिलासपुर:जिला बिलासपुर में कोविड टेस्ट करवाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. अब जल्द ही क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में ही आरटीपीसीआर लैब स्थापित होने जा रही (RT PCR lab established in Bilaspur) है. जिसके लिए मरीजों को कोविड टेस्ट की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब क्षेत्रीय अस्पताल में ही सैंपल लेने के बाद कुछ समय में ही मरीज अपनी कोविड की रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे.
खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रवीण कुमार ने बताया कि इस सदंर्भ में शिमला की एक विशेष टीम ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का विजिट किया है. विजिट के दौरान उन्होंने यहां पर सारी व्यवस्थाएं जांची और लैब में होने की सुविधाओं का पूरा खाका तैयार किया (RT PCR lab in Bilaspur Regional Hospital) है. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर प्रशासन सहित शिमला से आई टीम के संयुक्त विजिट ने एक रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय भी भेज दी है.
निदेशालय से लगभग स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर को हरी झंडी मिल चुकी है और जल्द ही यहां पर लैब स्थापित होने जा रही है. बता दें कि इससे पहले जिले में सिर्फ रैट टेस्ट ही हुआ करते थे. अगर किसी को आरटीपीआर (RT PCR lab established in Bilaspur) करवाना है तो उसको अपनी रिपोर्ट के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ता था. ऐसे में मरीजों को अपना आगामी इलाज करवाने के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, अभी एम्स में भी अभी तक इस तरह की सुविधा नहीं शुरू की गई है.
स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन गाड़ी के माध्यम से टैस्ट शिमला व मंडी जिले में भेजने पड़ते (RT PCR lab in Bilaspur Regional Hospital) थे. जिससे अस्पताल प्रशासन पर भी आर्थिकी बोझ पड़ रहा था. ऐसे में अब इस सुविधा से शुरू होने से न केवल मरीजों को सुविधा मिलेगी बल्कि अस्पताल प्रशासन का भी आर्थिकी बोझ कम होगा.
ये भी पढ़ें:कैसा हो हिमाचल सरकार का बजट, आप भी 15 फरवरी तक दे सकते हैं सुझाव