हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहित जम्वाल ने संभाला ने DC बिलासपुर का कार्यभार, प्राथमिकता में रहेंगे ये काम

बिलासपुर में शुक्रवार को रोहित जम्वाल ने डीसी बिलासपुर का कार्याभार संभाल लिया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जिला के कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की. ऐसे में उन्होंने कहा कि पूर्व में उपायुक्त रहे राजेश्वर गोयल द्वारा किए गए कार्याें को गति देना प्रथम प्राथमिकता रहेगी.

dc bilaspur Rohit Jamwal
dc bilaspur Rohit Jamwal

By

Published : Oct 22, 2020, 3:53 PM IST

बिलासपुरःसाल 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रोहित जम्वाल ने उपायुक्त बिलासपुर का कार्यभार सम्भाल लिया. बता दें कि डीसी बिलासपुर के पद पर तैनाती होने से पहले रोहित जम्वाल शहरी विकास व नगर नियोजन विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे.

इसके अलावा उन्होंने निदेशक हैल्थ सैफ्टी रेगुलेशन, राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान, कार्यकारी निदेशक विद्युत बोर्ड, निदेशक सर्तकता, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.

वीडियो.

गुरूवार को बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जिला के कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की. ऐसे में उन्होंने कहा कि पूर्व में उपायुक्त रहे राजेश्वर गोयल द्वारा किए गए कार्याें को गति देना प्रथम प्राथमिकता रहेगी. इसी के साथ उन्होंने पत्रकारों के साथ जिला के कई अन्य मुद्दों पर भी उनके सुझाव मांगे.

रोहित जम्वाल ने बतौर उपायुक्त अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों का प्रभावी तरीके से लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसी के साथ उन्होंने बिलासपुर में एम्स, भानुपल्ली रेललाइन, हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज निर्माण सहित गोबिंदसागर झील भी महत्वपूर्ण प्राथमिकता रहेगी.

साथ ही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए सभी विभागों में आपसी तालमेल स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. डीसी बिलासपुर ने कहा कि वर्तमान समय वैश्विक महामारी कोविड-19 का कठिन दौर चल रहा है. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला में विकास कार्यों को भी गति प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे. इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुक्त सिद्वार्थ आचार्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-सेंट्रल जेल नाहन में 400 की कोरोना सैंपलिंग, अब तक 56 कैदियों सहित 65 हो चुके हैं संक्रमित

ये भी पढे़ं-नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 में एक ही घर से बना दिए 122 लोगों के मत पहचान पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details