हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बैहल पंचायत में शुरू हुआ सड़क का काम, ग्रामीणों ने जताई खुशी - बिलासपुर न्यूज

स्वारघाट की ग्राम पंचायत बैहल में छड़िया बस्ती सिंग दा बाडा संपर्क सड़क का काम शुरू हो गया है. जिससे के बाद किसानों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी लम्बे समय से लटकी सड़क की मांग को अब पूरी होने हो रही है.

Baihal panchayat.
Baihal panchayat.

By

Published : Nov 3, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 1:33 PM IST

बिलासपुर: जिला के उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत बैहल में छड़िया बस्ती सिंग दा बाडा संपर्क सड़क का काम शुरू हो गया है. जिससे के बाद किसानों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी लम्बे समय से लटकी सड़क की मांग को अब पूरी होने हो रही है.

दराअसल इस सड़क संपर्क का शिलान्यास तत्कालीन 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष और मौजूदा नैणा देवी विधायक रामलाल ठाकुर ने किया था, जिसके बाद इस सड़क पर लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए खर्च किए गए थे.

लेकिन कुछ समय बाद किन्ही कारणों से इस सड़क मार्ग का काम बंद हो गया, लेकिन अब दुबारा से लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का टेंडर लगाकर ठेकेदार को काम आवंटित कर दिया गया.

इसके बाद ठेकेदार की ओर से काम युद्ध स्तर शुरू कर दिया गया है. वहीं, ठेकेदार का कहना है कि इस सड़क मार्ग को लगभग 800 मीटर पक्का भी किया जाएगा. ठेकेदार ने बताया कि लगभग दीपावली तक इस सड़क मार्ग का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व नैणा देवी विधायक रामलाल ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क मार्ग बनने से लगभग पांच सौ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा रही है ओर उन्होंने बताया कि सड़क बनने से अब उन्हें जो समस्या आ रही थी, उससे अब ग्रामीण के लोगों को निजात मिलेगी.

Last Updated : Nov 17, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details