हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर ट्राले ओर कार की जोरदार टक्कर में चार लोग हुए घायल

बिलासपुर में स्वारघाट के एनएच चंडीगढ़-मनाली पर कोल्ड्रिंक्स से भरे ट्रक ने सड़क पर खड़ी कार को टक्कर मार दी है, जिससे कार सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bilaspur
बिलासपुर

By

Published : Jul 14, 2020, 3:48 PM IST

बिलासपुर: स्वारघाट के एनएच चंडीगढ़-मनाली पर कोल्ड्रिंक्स से भरे ट्रक और कार के बीच भिड़ंत होने का मामला सामने आया है. हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान गुरदयाल, नारायणी देवी, दृष्टि व महक के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड्रिंक्स से भरा ट्रक जालंधर से बिलासपुर जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया और सड़क पर पलट गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि कार में फंसी छोटी बच्ची को एक घंटे के बाद रेस्क्यू करके बाहर निकाला. हादसा होने के बाद NH पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

वीडियो

एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया की सड़क हादसे में कार सवार चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण लगे जाम को एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:करसोग में जल्द शुरू होगा आधुनिक बस स्टैंड, 3 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details