बिलासपुर: भानुपल्ली-बिलासपुर -बैरी रेलवे लाइन(Bhanupally-Bilaspur Beri railway line) की प्रगति कार्यों की समीक्षा (Bhanupally-Bilaspur Railway Line Review)बैठक आज बचत भवन में उपायुक्त पंकज राय ने की. उपायुक्त ने अध्यभता करते हुए कहा कि रेलवे लाइन का 0-20 किलोमीटर में 7 में से 6 टनलों का कार्य पूर्ण हो चुका. 6753.42 करोड़ से निर्मित की जाने वाली भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन का 20 किलोमीटर तक का कार्य प्रगति पर है, जिसमें 7 में से 6 टनलों का कार्य पूर्ण हो चुका. इसके अतिरिक्त 5 मुख्य पुलों का कार्य भी प्रगति पर है. प्रभावितों को पांच महीनों में 28 करोड़ का मुआवजा दिया गया.
उन्होंने कहा कि 20 से 34 किलोमीटर तक की सभी औपचारिकताएं पूरी कर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण होने के साथ ही तीन बड़ी टनल के टैंडर कर दिए गए , जिनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. उन्होंने राजस्व अधिकारियों को 52 से 63 किलोमीटर क्षेत्र तक की सभी औपचारिकताएं और भूमि अधिग्रहण के लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए ,ताकि इस कार्य को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा किया जा सके.