हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर के वार्ड आठ में पानी की किल्लत, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

बिलासपुर के वार्ड नंबर आठ में इन दिनों की पानी की समस्या से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों ने विभाग को चेताते हुए कहा कि अगर इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर खाली बरतनों के साथ प्रदर्शन करने से भी परहेज नहीं करेंगे.

Water shortage in ward eight of Bilaspur
Water shortage in ward eight of Bilaspur

By

Published : Aug 19, 2020, 5:24 PM IST

बिलासपुरः शहर बिलासपुर के वार्ड नंबर-8 में इन दिनों की पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि वार्ड नंबर आठ में लोगों को एक बाल्टी भी पानी की नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में लोगों को पैसे खर्च करके पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं. इसके बाद वे अपने राजमर्रा का कार्य पूरे कर पा रहें हैं.

लोगों का कहना है कि वे पानी की समस्या के बारे में आईपीएच विभाग को बताया गया है, लेकिन फिर भी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उनकी परेशानी को हल करने के लिए नहीं आया है. स्थानीय लोगों ने विभाग पर लापारवाही बरतने के आरोप लगाया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो सप्ताह से उनके वार्ड में पानी की किल्लत हो रही है. यहां पर सुबह के समय थोड़ा सा पानी आ रहा है और शाम के समय भी थोड़ा सा ही पानी आ रहा है. उन्होंने यह भी शक जाहिर किया है कि कुछ शरारती तत्व यहां पर मोटर लगाकर गैर तौर पर पानी की सप्लाई अपनी ओर ज्यादा बढ़ा रहे हैं. इस कारण भी यह दिक्कत पेश आ रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायत में उन्होंने अधिकारियों के पास यह समस्या भी बताई हुई है लेकिन यहां फिर भी इसका कोई हल नहीं निकल रहा है. जिसके चलते यहां पर लोगों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि गर्मियों के मौसम में पानी की दिक्कत पेश आना आम बात है जबकि समस्या को अगर विभाग के पास पहुंचाया जाए तो उसका निवारण भी किया जाता है, लेकिन स्थानीय लोग दो सप्ताह से समस्या झेल रहे हैं. लोगों ने विभाग को चेतावनी भी दी है कि अगर इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर खाली बरतनों के साथ प्रदर्शन करने से भी परहेज नहीं करेंगे.

उधर, बिलासपुर आईपीएच अधिशाषी अभियंता अरविंद्र वर्मा ने बताया कि लोगों को समस्या आ रही है तो विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा. उनके ध्यान में यह मामला आया हुआ है, जल्द ही यहां पर पानी की समस्या का हल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: शिमला में घोड़ा मालिकों पर कोरोना की मार, नहीं मिल रही सवारियां

ये भी पढ़ें-पीएम-केयर्स फंड पर SC का फैसला कांग्रेस के मंसूबों पर कुठाराघात: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details