बिलासपुर: उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया है. मीटिंग में सात वार्डों वाली नगर परिषद घुमारवीं की आरक्षण सूची में कुछ आपत्तियों पर निर्णय लेते हुए फेरबदल किया गया है और सात वार्डों की आरक्षण सूची जारी की गई है.
बैठक में अनसूचित जाति महिला के लिए एक वार्ड और अनुसूचित जाति के लिए वार्ड नंबर सात यानी दकडी वार्ड को आरक्षित करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए वार्ड नंबर तीन अम्बेडकर और वार्ड नंबर चार कल्याणा आरक्षित होगा, जबकि वार्ड नंबर दो इंदिरा वार्ड और वार्ड नंबर पांच बजोहा सहित वार्ड नंबर छह टिकरी ओपन रहेगा.
नया रोस्टर जारी होने पर नगर परिषद के सभी वार्डों में नए समीकरण बनना शुरू हो गए हैं. वहीं, अगर मौजूदा पार्षदों की बात करें तो पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा गीता महाजन वार्ड नंबर तीन या वार्ड नंबर चार से चुनाव लड़ सकती हैं, क्योंकि उनका वार्ड इस बार अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. नगर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष राकेश चोपड़ा वार्ड नंबर दो से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन इस बार व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज संख्यान भी वार्ड नंबर दो से चुनाव में उतरने का मन बना चुके हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी चोपड़ा को अन्य वार्ड से चुनाव लड़ने को कह सकती है.