बिलासपुरःकोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन व कर्फ्यू है. प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें फ्रंट लाइन वॉरिर्यस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं, जिला की रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर मानवीय सेवा में लगे फ्रंट लाइन वॉरियर्स की सहायता करने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
रेड क्रॉस सोसाइटी फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में अपना योगदान दे रहे, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस जवान, सफाई कर्मचारी, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाने वाले सभी कर्मचारियों की सहायता के लिए दिन-रात मदद में जुटी है.
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने धूप में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरिर्यस को चाय, पानी, भोजन, मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाकर उन्हें अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
रेड क्रॉस वॉलंटियर्स अपने वाहनों के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर जाकर आवश्यकता अनुसार संकट की इस घड़ी में कोरोना वॉरिर्यस के उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुएं उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान कर रहे है. ताकि इन लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
इसी कड़ी में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर ने कोका-कोला कंपनी के सहयोग से 25 मार्च से लगातार हर दिन स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस जवान, सफाई कर्मचारी, गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने वाले और सहयोग में लगे विभिन्न स्वयं सेवियों को पानी उपलब्ध करवा रहे हैं. सभी लोगों को रेड क्रॉस की ओर से अभी तक 3 हजार से भी अधिक पानी की बोतलें बांटी जा चुकी हैं.