हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला अस्पताल बिलासपुर में करोड़ों रुपये का घोटाला, CM जनसभाओं में लोगों को कर रहे गुमराह: रामलाल ठाकुर - Ramlal Thakur on Jairam Government

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर कई आरोप (Ramlal Thakur targeted Jairam government) लगए हैं. इसके साथ ही रामलाल ठाकुर ने कहा है कि पिछले चार साल में क्षेत्रीय अस्तपाल बिलासपुर में करोड़ों रुपये का घोटोला हुआ है.

Ramlal Thakur on Jairam Government
हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप.

By

Published : Jul 9, 2022, 4:45 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्तपाल बिलासपुर प्रशासन (Regional Hospital Bilaspur) पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगे हैं. आरकेएस यानी रोगी कल्याण समिति के अतंर्गत जिला अस्पताल में करोड़ों रुपये की दवाइयों में धांधली व अस्पताल परिसर में बन रही दुकानों को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने सवाल खड़े कर दिए हैं. बिलासपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर (Himachal Congress election management committee chairman) ने आरोप लगाया है कि चार सालों से अस्पताल प्रशासन ने करोड़ों का घोटाला किया है, जिसकी जानकारी उन्हें लगी है.

आरकेएस के तहत 10 रुपये की दवाई हजारों रुपये की खरीदी गई है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि अस्पताल परिसर में बन रही दुकानें पूरी तरह से नियमों को ताक पर रखकर बनाई (scam in District Hospital Bilaspur) जा रही हैं. क्योंकि अस्पताल परिसर के अंदर सिर्फ आरकेएस की एक दुकान होती है, जोकि वर्तमान में फेडरेशन की दुकान चल रही है, लेकिन उसके बावजूद भी परिसर के अंदर तीन निजी दुकानें बनाई जा रही हैं, जो पूरी तरह से नियमों की अवहेलना है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित स्वास्थ्य मंत्री को चेताया है कि इसकी तुरंत प्रभाव से जांच की जाए, अन्यथा इस घोटाले के मसले को प्रदेश स्तर पर लेकर जाएंगे और विधानसभा में इसके बारे में पूछा जाएगा.

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप. (वीडियो)

रामलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बिलासपुर दौरे के दौरान संबोधित की गई जनसभाओं में लोगों को गुमराह करने का काम किया है. श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र (Sri Naina Devi Assembly Constituency) के दौरे के दौरान स्वारघाट स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने की घोषणा की, लेकिन यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. स्वारघाट स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर पर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की भी जिम्मेदारी है. ऐसे में क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. रामलाल ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को गुमराह किया है. टरवाड़ स्कूल को अपग्रेड किया गया है, लेकिन वह पहले से ही पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अपग्रेड किया गया था. ऐसे में क्या अब मुख्यमंत्री इसे कॉलेज का दर्जा देंगे, इसे लेकर मुख्यमंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

वहीं, उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Ramlal Thakur on Jairam Government) कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार बनने पर वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कांग्रेस बंद कर देगी, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि भाजपा सरकार या आपने कौन सी नई स्कीम शुरू की. पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की सभी स्कीमों को वर्तमान में भी चलाया जा रहा है. सच्चाई तो यह है कि जयराम ठाकुर को आम जनता को गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस व्यक्तिगत प्रचार से परेशान, होर्डिंग, बैनर लगाने के लिए लेना होगी परमिशन, नहीं तो होगा एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details