हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहीदों का सम्मान करना भूल गई है प्रदेश की भाजपा सरकार: विधायक रामलाल ठाकुर

श्री नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर (Naina Devi MLA Ramlal Thakur) ने शहीद लांस नायक नंदलाल की याद में यादगारी गेट का शुभारंभ का शुभारंभ करते हुए जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार घोषणा करने के बावजूद भी शहीदों को सम्मान (Ramlal Thakur attacks on Jairam government) नहीं दे पाई है.

Ramlal Thakur targeted Jairam government
रामलाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप

By

Published : Jul 10, 2022, 7:02 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश सरकार घोषणा करने के बावजूद भी शहीदों को सम्मान (Ramlal Thakur targeted Jairam government) नहीं दे पाई है. जिन वीर सैनिकों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है उन्हें सम्मान देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है. क्योंकि आज देश की सीमाओं पर हमारे वीर सैनिक डटे हैं तभी हम सभी चैन की नींद और सुकून का जीवन जी रहे हैं. यह बात श्री नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर (Naina Devi MLA Ramlal Thakur) ने कही.

बता दें कि उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत टरवाड़ के गांव म्यूट के करगिल में शहीद हुए लांस नायक नंदलाल की स्मृति तथा सम्मान में चंगर शिक्षा एवं जनकल्याण सोसायटी डोला बहेड़ा के प्रधान गुरमेल सिंह कुंडा के माध्यम से सुल्लियां म्योठ सड़क मार्ग के प्रवेश द्वार पर निर्मित शहीद लांस नायक नंदलाल यादगारी गेट का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने म्योठ में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम सरकार पर कई आरोप लगाए.

रामलाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप. (वीडियो)

रामलाल ठाकुर ने कहा कि ((Himachal Congress election management committee chairman) शहीद लांस नायक की याद में प्रदेश सरकार ने यहां पर एक यादगारी गेट बनाने की घोषणा भी की थी. साथ ही माकड़ी में एक अन्य शहीद सैनिक के नाम पर पाठशाला का नामकरण करने के बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे. बावजूद इसके भी प्रदेश सरकार शहीदों को सम्मान नहीं दे सकी. अब एक सोसाइटी और विधायक निधि से इस यादगारी गेट का निर्माण कर शहीद लांस नायक नंदलाल को सम्मान दिया गया है.

शहीद मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक रामलाल ठाकुर.

इसके अलावा विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur) ने ग्राम पंचायत टरवाड़ के सीनुआ साधां में एक सामुदायिक भवन और एक जिम का लोकार्पण (shahid mela in swarghat) भी किया. इस अवसर पर उनके साथ नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंदा, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर सहित कई नेता मौजूद रहे.

बिलासपुर के स्वारघाट में शहीद मेला.

ये भी पढ़ें:सेब सीजन में खस्ताहाल सड़कों पर प्रतिभा सिंह ने जताई चिंता, सरकार को हालात सुधराने की दी सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details