हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Former MLA Bumber Thakur in Bilaspur: बिलासपुर में बंबर ठाकुर पर बरसा जनता का 'प्यार', गर्मजोशी के साथ स्वागत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में इस पदभार को लेकर बंबर ठाकुर शिमला (former MLA Bumber Thakur in Bilaspur) से बिलासपुर पहुंचे. जिसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक तरफ जहां अपनी मजबूती को पेश किया तो वहीं, चुनावों को लेकर अपनी पूरी तैयारियां भी जनता के सामने रख दी. पूरे शहर में पैदल यात्रा निकालकर बंबर ठाकुर जनसभा स्थल लोअर मार्किट पहुंचे. ऐसे में यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया गया.

former MLA Bumber Thakur in Bilaspur
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर

By

Published : May 28, 2022, 7:00 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में इस पदभार को लेकर बंबर ठाकुर शिमला से बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर जिले की अंतिम सीमा नम्होल से लेकर बिलासपुर तक विशाल रैली का आयोजन किया. जिसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक तरफ जहां अपनी मजबूती को पेश किया तो वहीं, चुनावों को लेकर अपनी पूरी तैयारियां भी जनता के सामने रख दी. पूरे शहर में पैदल यात्रा निकालकर बंबर ठाकुर जनसभा स्थल लोअर मार्किट पहुंचे. ऐसे में यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया गया.

जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा (former MLA Bumber Thakur in Bilaspur) कि बिलासपुर जिले में जल्द ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री सहित सुख्खू की विशाल जनसभा आयोजित होने जा रही है. इस जनसभा को लेकर बंबर ठाकुर इन तीन दिग्गजों को बतौर न्यौता भी दे आए है. उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद ही यहां पर रैली सहित रथयात्रा का आयोजन होगा.

वीडियो.

वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि यह रथयात्रा बिलासपुर शहर से होते हुए पूरे जिले की परिक्रमा करेगी. जिसमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों व प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भाजपा ने प्रदेश में पूरी तरह से अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस पेपर लीक मामले ने प्रदेश सरकार व हिमाचल पुलिस की कार्यप्रणाली पर पूरी तरह से सवालिया निशान खड़े कर दिए है. पुलिस पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार की सबसे बड़ा हाथ है. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस विजयी हासिल करेगी और कांग्रेस के हाथ मजबूत करेगी.

सम्मान समारोह में कांग्रेस कमेटी के नेताओं सहित पदाधिकारियों ने बनाई दूरियां: बता दें कि बंबर ठाकुर के सम्मान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस का कोई भी बता नेता सामने नहीं आया. जिले का सबसे बड़ा नेता पूर्व मंत्री व नयना देवी विधायक रामलाल ठाकुर इस कार्यक्रम में नहीं थे. वहीं, सदर के पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, बाबू राम गौतम सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी इसमें मौजूद नहीं थे. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि सदर कांग्रेस में पूरी तरह से अंर्तकल्ह जारी है. एक तरफ जहां पूर्व सांसद सुरेश चंदेल का सदर में चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है तो वहीं, बंबर ठाकुर ने पहले से ही चुनावी मैदान में उतरकर अपने आप को सदर से प्रत्याक्षी भी घोषित कर दिया है.

पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में दिखा उत्साह: कांग्रेस प्रदेश महासचिव बंबर ठाकुर के स्वागत के आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह काफी देखा गया. पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या इस कार्यक्रम में ज्यादा देखी गई.

यह रहे मौजूद:इस दौरान सदर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देसराज, जिला परिषद सदस्य आईडी शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष ठाकुर, झंडूता ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ओम प्रकाश चंदेल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गोदावारी चंदेल, सदर अध्यक्ष सोमा ठाकुर, पार्षद नवीन शर्मा, अजय कुमार, ज्योति, मनोज पिल्लई, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार टाडू, शहरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीती भाटिया, रणवीर चंदेल, रति राम शर्मा, अब्दुल रहमान, नईम शेख, कुलदीप, जफर खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details