बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में इस पदभार को लेकर बंबर ठाकुर शिमला से बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर जिले की अंतिम सीमा नम्होल से लेकर बिलासपुर तक विशाल रैली का आयोजन किया. जिसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक तरफ जहां अपनी मजबूती को पेश किया तो वहीं, चुनावों को लेकर अपनी पूरी तैयारियां भी जनता के सामने रख दी. पूरे शहर में पैदल यात्रा निकालकर बंबर ठाकुर जनसभा स्थल लोअर मार्किट पहुंचे. ऐसे में यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया गया.
जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा (former MLA Bumber Thakur in Bilaspur) कि बिलासपुर जिले में जल्द ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री सहित सुख्खू की विशाल जनसभा आयोजित होने जा रही है. इस जनसभा को लेकर बंबर ठाकुर इन तीन दिग्गजों को बतौर न्यौता भी दे आए है. उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद ही यहां पर रैली सहित रथयात्रा का आयोजन होगा.
वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि यह रथयात्रा बिलासपुर शहर से होते हुए पूरे जिले की परिक्रमा करेगी. जिसमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों व प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भाजपा ने प्रदेश में पूरी तरह से अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस पेपर लीक मामले ने प्रदेश सरकार व हिमाचल पुलिस की कार्यप्रणाली पर पूरी तरह से सवालिया निशान खड़े कर दिए है. पुलिस पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार की सबसे बड़ा हाथ है. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस विजयी हासिल करेगी और कांग्रेस के हाथ मजबूत करेगी.