बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार मिले, प्रदेश के जितने भी प्रोजेक्ट हैं वह कार्यान्वित हों, प्रदेश में क्वालिटी एजुकेशन बढ़े और किसानों को उनका हक मिले इसके लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार प्रयासरत है. यह बात भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने माता श्री नैना देवी के दरबार में दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से (Sikander Kumar in bilaspur) कही.
जनता की सेवा, गरीबों का उत्थान और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना प्राथमिकता: सिकंदर कुमार - श्री नैना देवी में सिकंदर कुमार
भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार सांसद बनने के बाद सोमवार को पहली बार माता नैना देवी के दरबार पहुंचे ( Sikander Kumar in Shri Naina Devi temple). इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, जनता की सेवा करना और गरीब जनता के उत्थान के लिए कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...
सिकंदर कुमार राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार माता के दरबार में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुजारी वर्ग के द्वारा विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करवाई. मंदिर न्यास के द्वारा उन्हें माता की चुनरी और फोटो भी भेंट दी गई. पत्रकारों से बातचीत करते हुए और उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद बनने के उपरांत पहली बार माता के दरबार में पहुंचे ( Sikander Kumar in Shri Naina Devi temple) हैं. उन्होंने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद हम पर बना रहे और पूरे विश्व शांति बनी रहे, इसकी उन्होंने माता से प्रार्थना की (Shri Naina Devi temple) है.
ये भी पढ़ें:दादा की राह पर पोता! धर्मपुर के केतन पटियाल बने सेना में लेफ्टिनेंट