बिलासपुर: जिला में बुधवार सुबह से मुसलाधार बारिश हो रही है. बारिश लगातार चार घंटों से जारी है. इसकी की वजह से शहर के नालों में पानी भर गया हैं. साथ ही यहां पर लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला में बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हैं. लंबे समय से बिलासपुर जिला का तापमान 40 डिग्री पहुंच रहा था, जिसके चलते अब बारिश से यहीं तापमान 35 से 36 डिग्री तक गिर गया है, जिसके चलते जिला में लोगों ने राहत की सांस ली है.
गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून शुरू हो गया है. अब आए दिन बारिश को दौर जारी रहेगा. वहीं, इस मानसून से कहीं न कहीं आपदा का भी खतरा बढ़ जाता है. बरसात की वजह से नदी-नाले उफान पर आ जाते है, जिसके चलते यहां लोगों के लिए खतरा भी बन जाता है.