हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में मूसलाधार बारिश शुरू, लोगों को मिली गर्मी से राहत - बिलासपुर में बारिश शुरू

जिला में बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हैं. लंबे समय से बिलासपुर जिला का तापमान 40 डिग्री पहुंच रहा था, जिसके चलते अब बारिश से यहीं तापमान 35 से 36 डिग्री तक गिर गया है, जिसके चलते जिला में लोगों ने राहत की सांस ली है.

Rain start in bilaspur
बिलासपुर में बारिश शुरू

By

Published : Jul 29, 2020, 12:28 PM IST

बिलासपुर: जिला में बुधवार सुबह से मुसलाधार बारिश हो रही है. बारिश लगातार चार घंटों से जारी है. इसकी की वजह से शहर के नालों में पानी भर गया हैं. साथ ही यहां पर लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला में बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हैं. लंबे समय से बिलासपुर जिला का तापमान 40 डिग्री पहुंच रहा था, जिसके चलते अब बारिश से यहीं तापमान 35 से 36 डिग्री तक गिर गया है, जिसके चलते जिला में लोगों ने राहत की सांस ली है.

गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून शुरू हो गया है. अब आए दिन बारिश को दौर जारी रहेगा. वहीं, इस मानसून से कहीं न कहीं आपदा का भी खतरा बढ़ जाता है. बरसात की वजह से नदी-नाले उफान पर आ जाते है, जिसके चलते यहां लोगों के लिए खतरा भी बन जाता है.

बता दे कि प्रशासन ने इन दिनों नदी-नालों में लोगों को जाने से मना किया है. बारिश की वजह से गोबिंदसागर झील का जलस्तर भी बढ़ना शुरू हो गया है. इसके चलते उन्होंने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं.

हांलाकि, अभी तक जिला में बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कहीं आपदा होती हैं तो तुंरत इसकी सूचना जिला प्रशासन का दें, ताकि डिजास्टर मेनेजमेंट के माध्यम से लोगों को सुरक्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ेंःशिमला के जुंगा में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details