बिलासपुर:बिलासपुर शहर के साथ लगते खैरियां गांव में (Khairian village adjoining Bilaspur city) हिमाचल किसान कांग्रेस संयोजक एवं जिला पार्षद गौरव शर्मा (Himachal Kisaan Congress Convener and District Councilor Gaurav Sharma) ने रेलेवे प्रोजेक्ट प्रभावित अनुसूचित जाति लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने पर आवास के लिए पांच बिस्वा जमीन (railway affected people demanded land) देने की मांग भी की.
इस अवसर पर प्रभावित मुस्लिम परिवारों के सदस्यों (Members of affected Muslim families) ने बताया कि वह यहां पिछले कई वर्षो से रह रहे है, लेकिन जमीनें उनके नाम नहीं है. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रोजेक्ट में उनके घर व जमीनें जा रही है. उन्होंने कहा ऐसा होने से वे बुरी तरह प्रभावित होगें और ऐसे में न तो उनके पास घर बनाने व परिवार का गुजारा करने के लिए जमीनें बचेंगी. जिस कारण उन्हें भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता हैं. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उन्हें रेलेवे प्रोजेक्ट से प्रभावित व विस्थापित होने से पहले घर बनाने के लिए कम से कम पांच बिस्वा जमीने दी जाएं (railway affected people demanded land). ताकि वह अपने परिवार का उचित तरीके से बसाव कर सके. उन्होंने बताया कि इस गांव में रहने वाले लोग मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है.